अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त

निवाई. भीलवाड़ा: टोंक जिला स्पेशल टीम और निवाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि डांगरथल गांव में एक मकान के कमरे में रखी अवैध विस्फोटक सामग्री को जब्त कर किया गया है और इस मामले में रामस्वरूप नाम के शख्स को पकड़ा गया है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निवाई से अवैध विस्फोटक सामग्री के मामले में रामस्वरूप पुत्र कैलाशचंद शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी डांगरथल को गिरफ्तार कर किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस डेटोनेटर 4500 नग, 4500 डेटोनेटर छड़ी, अमोनिया नाईट्रेट पाउडर के 1200 किलो, डेटोनेटर फ्यूज 1300, जिलेटिन इलेक्ट्रिक छड़ी वायर 6 पेटी, डेटोनेटर बत्ती और 6 बंडल के साथ अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी.
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि भीलवाड़ा से अवैध विस्फोटक सामग्री खरीदी गई थी. पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.