मनोरंजन

अवैध कंस्ट्रक्शन: कपिल-इरफान पर FIR, आरोप साबित हुए तो हो सकती है 3 साल जेल

मुंबई.बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) के अफसर की शिकायत पर कपिल शर्मा और इरफान खान के खिलाफ अवैध कंस्ट्रक्शन को लेकर एफआईआर हुई है। ईस्ट गोरेगांव के डीएलएच एनक्लेव में दोनों के घर हैं। आरोप है कि दोनों ने फ्लैट के प्लान में फेरबदल किया। यहां 15 फ्लैट में रूल्स का वॉयलेशन पाया गया है। अगर ये आरोप साबित हुए तो कपिल और इरफान को तीन साल तक की जेल हो सकती है। बता दें कि कपिल अपने वर्सोवा वाले ऑफिस को लेकर भी विवादों में हैं। कुछ दिन पहले पीएम को टैग कर करते हुए ट्वीट किया था कि ऑफिस बनवाने के लिए क्या रिश्वत देनी होगी? क्या हैं ये मामले…
सोमवार को देर शाम बीएमसी इंजीनियर अभय जगताप ने ओशिवरा पुलिस थाने में शिकायत की थी। इसी को बेस बनाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
– इस शिकायत में कपिल पर 9th फ्लोर पर अपने फ्लैट में अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, इसी बिल्डिंग में 5th फ्लोर पर इरफान का फ्लैट है।
– पुलिस ने दोनों एक्टर्स के अलावा बिल्डर के खिलाफ महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंंग एक्ट (एमआरटीपी), 1996 के सेक्शन 53 (7) तहत केस दर्ज किया है।
– अगर ये आरोप साबित हुए, तो दोनों को एक माह से तीन साल की सजा हो सकती है और 2000 से 5000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
– बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) ने वर्सोवा केस में कपिल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने आरोप लगाया था- “कपिल ने रिश्वत मांगने वाले आरोपी के खिलाफ न पुलिस में शिकायत की और न बीएमसी को बताया। इस मामले में कपिल जिम्मेदार नागरिक की भूमिका नहीं निभा रहे हैं।”
क्या है वर्सोवा ऑफिस का विवाद
– कपिल ने कुछ दिन पहले दो ट्वीट किए थे। पहले ट्वीट में मोदी को टैग करके लिखा- “मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं। लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी।”
– दूसरे ट्वीट में भी उन्होंने पीएम को टैग कर लिखा, “ये हैं आपके अच्छे दिन?”
– कपिल के ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गए। बीजेपी और शिवसेना के साथ कांग्रेस भी इस मामले में कूद पड़ी थी।
– विवाद होता देख कपिल ने मामले को संभालने की कोशिश की। नए ट्वीट में लिखा था- “मैंने कुछ लोगों के करप्शन को लेकर सिर्फ अपनी चिंता जताई थी, किसी पॉलिटिकल पार्टी- बीजेपी, एमएनएस या शिवसेना को दोषी नहीं ठहराया है।”
– इसके बाद, बीजेपी विधायक राम कदम ने कपिल के खिलाफ मुंबई की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, कपिल के आरोपों की एंटी करप्शन ब्यूरो से जांच कराने की भी मांग की है।
सीएम ने फौरन कार्रवाई के ऑर्डर दिए थे
– कपिल के ट्वीट वायरल होने के कुछ घंटे के अंदर ही सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था- “कपिल भाई पूरी जानकारी दो। एमसी, बीएमसी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हम दोषी को नहीं छोड़ेंगे।”
– सीएम के ट्वीट के जवाब में कपिल ने फिर ट्वीट कर कहा था- “थैंक यू सो मच सर…मैं आपसे मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करना पसंद करूंगा।”
बीएमसी ने भेजा था नोटिस
– बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने दावा किया है कि एक्टर को वर्सोवा में गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
– यह नोटिस 16 जुलाई भेजा गया था और काम रोकने के लिए कहा था। उसके बाद भी कपिल ने कंस्ट्रक्शन जारी रखा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button