अवैध कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई; 15 संपत्तियों की नीलामी;

नई दिल्ली | अकसर कंपनियां अवैध तरीके से निवेशकों की गाढ़ी कमाई लेकर भाग जाती हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर निवेशकों के पैसे की वसूली करता है। इसी क्रम में सेबी ने 28 फरवरी को सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा।
28 फरवरी को होगी नीलामी
सेबी ने सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस तथा उनके निदेशकों की संपत्तियों की नीलामी के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। नियामक ने कहा कि यह नीलामी 28 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक ऑनलाइन की जाएगी। इनमें आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
राजस्थान में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक !!
ऑनलाइन होगी नीलामी:
सेबी ने नोटिस जारी कर बताया कि सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस और उनके निदेशकों की संपत्तियों की नीलामी के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं। नियामक ने कहा कि यह नीलामी 28 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक ऑनलाइन की जाएगी। कहने का मतलब ये है कि यह नीलामी ऑनलाइन तरीके से की जाएगी। नीलाम होने वाली संपत्तियां पश्चिम बंगाल में जमीन के टुकड़ों तथा फ्लैटों के रूप में हैं।
जानिए कितना है संपत्तियों का नीलामी मूल्य
जिन 15 संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा गया है उनमें से नौ सन प्लांट बिजनेस की और छह सन प्लांट एग्रो की हैं। इन संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 9.65 करोड़ रुपये है। इस तरह कहीं ज्यादा कीमत वाली ये प्रॉपर्टी सेबी की ई-नीलामी में आपको सस्ते दाम में हासिल हो सकती है। हालांकि इसके लिए ऑनलाइन मोड से ही कार्यवाही पूरी करनी होगी। सेबी का ये कदम आपको सस्ते में प्लॉट या फ्लैट दिलाने का मौका साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि जिन 15 संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा गया है उनमें से नौ सन प्लांट बिजनेस की और छह सन प्लांट एग्रो की हैं। इन संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 9.65 करोड़ रुपये है। इन कंपनियों की प्रॉपर्टी की नीलामी से पैसे जुटाकर निवेशकों को पैसे लौटाए जाएंगे।