uncategrized

अलसुबह चला चेकिंग अभियान, सात लोग बिजली चोरी में पकड़े गए

 

हाथरस । बिजली विभाग ने एक बार फिर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा है। हाई लाइन लास वाले फीडर से जुड़े इलाकों पर विभाग की खास नजर है। शहर में शनिवार को तड़के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम ने सात लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी है। एसडीओ प्रथम विशाल निषाद के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कार्रवाई की। हाथरस टाउन के हाई लाइन लास फीडर खोड़ा हजारी के अंतर्गत विजय नगर और मुरसान गेट क्षेत्र में तड़के छापेमारी की गई, जिसमें सात लोग विद्युत चोरी करते पाए गए। जिनके विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाही की जा रही है। यहां पर लोग मीटर बाईपास कर व सीधे तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे।

शहर और देहात क्षेत्र में बिजली चोरी नहीं रुक रही है। बिजली विभाग के लाइन मैन से लेकर अभियंताओं को बता है कि लाइन लास फीडर कौन-कौन से हैं। इसके बावजूद उन इलाकों में बिजली चोरी नहीं रुक पा रही है। लाइन लास फीडर वाले इलाकों में 50 फीसद से अधिक बिजली चोरी कई सालों से हो रही है। कई मामले इस तरह के सामने आए हैं जहां बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद फिर लोग तार डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। कई लोग ऐसे हैं कनेक्शन काटने के बाद तार डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। इस कारण बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिजली चोरी पर कार्रवाई करने के बाद लोग फिर से तार डालकर चोरी कर रहे हैं।

बिजली का बिल समय पर जमा करने वाले उपभोक्‍ताओं का कहना है कि विभाग की ओर से अभियान चलाया जाता है लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से स्‍थितियां सामान्‍य हो जाती हैं, कटियामारी के चलते आए दिन बिजली में फाल्‍ट आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग सब कुछ जानते हुए भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही राजस्‍व का भी नुकसान हो रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button