अर्नब की गिरफ्तारी के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने किया प्रदर्शन, उद्धव सरकार के खिलाफ लगाए नारे

मुरादाबाद महाराष्ट्र की सरकार द्वारा रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में देश भर से आवाज उठने लगी है। इसी कड़ी में आज मुरादाबाद में भी विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकालते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। संघ ने एक ज्ञापन भी सौपा हैं। बता दें कि रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों से महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोगों में भी उनकी गिरफ्तारी को अवैध ठहराया गया है। इसी कड़ी में आज मुरादाबाद में भी विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि ये कार्यकर्ता अर्नब गोस्वामी को रिहा करने की मांग कर रहे थे। इनका आरोप था कि अर्नब को गलत तरीके से फसाया गया है। वहां की सरकार उनसे अन्य मामलों से डरकर दबाने का प्रयास किया गया है।