अयोध्या राम मंदिर के कारसेवकों का अमीनाबाद में होगा सम्मान
आयोजन स्थल शिव मंदिर 501 दीपकों से होगा रौशन
अमीनाबाद के दुकानों के आगे रौशन किये जाएंगे घी के दीये
लखनऊ। अयोध्या में भूमि पूजन के ऐतिहासिक पल में बुधवार 5 अगस्त को अमीनाबाद श्रीराम रोड स्थित शिव मंदिर को 501 दीपकों से रौशन किया जाएगा। इस अवसर पर 1990 के कार्यसेवकों का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह भी होगा। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। उस ऐतिहासिक पल से लखनऊ के कार्यसेवकों और राम भक्तों को जोडऩे के लिए प्रेरक आयोजन उसी दिन प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक बजरंग दल के पूर्व नगर सह-संयोजक अतुल अवस्थी ने बताया कि 1990 के कार्यसेवकों के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्य रूप से अमीनाबाद के व्यापारियों निवासियों की ओर से बजरंग दल के पूर्व नगर संयोजक अनूप अवस्थी का सार्वजनिक अलंकरण किया जाएगा। इस अवसर पर शिव मंदिर को बिजली की सतरंगी झालरों आदि से आकर्षक रूप में सजाया जाएगा। इस अवसर पर 101 किलो लड्डुओं और फलों का वितरण किया जाएगा। सम्मान का कार्यक्रम सुबह 11 बजे और दीपोत्सव शाम 7 बजे होगा। उसके साथ ही भव्य आतिशबाजी अन्य आकर्षण बनेगी। इस अवसर पर अमीनाबाद के अधिकांश दुकानकार अपने दुकानों के समक्ष घी के दीये भी रौशन करेंगे। अनून अवस्थी ने बताया कि यह बेहद ही ऐतिहासिक और रोमांचित करने वाला अवसर है। पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह शुभ घड़ी, विश्व भर के रामभक्तों के सामने साकार होने जा रही है। ऐसे पलों में कार्य सेवकों के संघर्षों के प्रति कृतज्ञता अभिव्यक्त करना इस अनुष्ठान का अहम उद्देश्य है।