मनोरंजन
अभी कॉलेज में कर रही पढ़ाई, 19 की उम्र में Miss India बनी ये लड़की

जयपुर. ‘मिस इंडिया वर्ल्ड-2016’ प्रियदर्शिनी चटर्जी बुधवार को जयपुर आई। आईएनआईएफडी में फैशन व इंटीरियर के स्टूडेंट्स के साथ ही वे मीडिया से रूबरू हुईं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही कॉलेज के एग्जाम दिए हैं इसलिए कॉलेज स्टूडेंट्स से इंटरैक्ट करना मेरे लिए गर्व की बात है।कौन हैं प्रियदर्शिनी चटर्जी…
– 19 की उम्र में मिस इंडिया बनी प्रियदर्शिनी इससे पहले मिस इंडिया दिल्ली का खिताब भी जीत चुकी हैं। अब वे मुंबई में रहती हैं।
– उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुवाहाटी के मारिया पब्लिक स्कूल से किया है।
– गुवाहाटी से पढ़ाई के बाद वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रैजुएशन कर रही हैं।
– प्रियदर्शिनी के दादा अनिल चटर्जी हिंदी और बांग्ला फिल्मों के एक्टर थे, उन्होंने 150 से ज्यादा बांग्ला फिल्मों में काम किया था।
– इस साल प्रियदर्शिनी ने फेमिना मिस इंडिया दिल्ली का खिताब जीतकर मिस इंडिया फिनाले के टॉप 21 में डायरेक्ट जगह बनाई थी।
– प्रियदर्शनी, मॉडल एलिसा राऊत को अपना रोल मॉडल मानती हैं।
– उन्हें ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है, उनका मानना है कि घूमने के लिए वीजा नहीं लगाया जाना चाहिए।
– उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुवाहाटी के मारिया पब्लिक स्कूल से किया है।
– गुवाहाटी से पढ़ाई के बाद वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रैजुएशन कर रही हैं।
– प्रियदर्शिनी के दादा अनिल चटर्जी हिंदी और बांग्ला फिल्मों के एक्टर थे, उन्होंने 150 से ज्यादा बांग्ला फिल्मों में काम किया था।
– इस साल प्रियदर्शिनी ने फेमिना मिस इंडिया दिल्ली का खिताब जीतकर मिस इंडिया फिनाले के टॉप 21 में डायरेक्ट जगह बनाई थी।
– प्रियदर्शनी, मॉडल एलिसा राऊत को अपना रोल मॉडल मानती हैं।
– उन्हें ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है, उनका मानना है कि घूमने के लिए वीजा नहीं लगाया जाना चाहिए।
जयपुर में बताया क्यों फैशन का शौक लगा
– प्रियदर्शिनी ने बताया कि फैशन से जुड़े इवेंट्स में टीवी पर जब एेश्वर्या राय और सुष्मिता सेन रैम्प पर आती थीं तो उन्हें देखकर मुझे भी मॉडलिंग करने का शौक लगा।
– मां के सपोर्ट से उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा। अब वे तीन साल से रैम्प वॉक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब ‘मिस वर्ल्ड’ में इंडिया को रिप्रजेंट करने की तैयारी कर रही हूं।
– इस दौरान प्रियदर्शिनी ने लैक्मे फैशन वीक में सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स को सम्मानित किया।
सिविल सर्विसेज थी पहली पसंद
– सिविल सर्विसेज की तरफ भी रुझान रहा, लेकिन प्राथमिकता ब्यूटी कॉन्टेस्ट ही रही।
– फिलहाल फिल्मों के लिए कोई ऑफर तो नहींं मिला है पर सोशल कॉज से जरूर जुड़ गई हूं।
– फिलहाल फिल्मों के लिए कोई ऑफर तो नहींं मिला है पर सोशल कॉज से जरूर जुड़ गई हूं।
– मैं उन बच्चों के लिए काम कर रही हूं जो देश की मुख्यधारा से नहीं जुड़े हैं।