मनोरंजन
अभिषेक-बिपाशा, इन सेलेब्स ने दी बधाई, दादा बने 3 इडियट्स के ‘वायरस’
मुंबई। फिल्म 3 इडियट्स में ‘वायरस’ का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर बोमन ईरानी दादा बन गए हैं। उनके पुत्र दनेश और बहू रिया अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। दादा बनने की खुशी से रोमांचित बोमन ईरानी ने परिवार में आए नए मेहमान की घोषणा ट्वीट करके की। जानें दादा बनने पर क्या बोले बोमन…
56 वर्षीय एक्टर बोमन ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी बहू आज मां बन गई है। मेरा बेटा पिता बन गया है। मेरी पत्नी दादी और मैं अब दादा बन गया हूं।’ बोमन को दादा बनने की खुशी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी, जिनमें विशाल ददलानी, साजिद खान, सोफी चौधरी, रितेश देशमुख बिपाशा बसु और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं। बता दें कि रिया और दनेश की शादी पारसी रीति-रिवाज से 17 नवंबर, 2011 को साउथ मुंबई में हुई थी।