अब भी खाली पाक विदेश मंत्री (Foreign Minister’)का पद

बिलावल: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री (Foreign Minister’) बनने के लिए राजी हो गए हैं. वे अगले 1 से 2 दिन में विदेश मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी.
बिलावल के विदेश मंत्री पद पर राजी होने के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार में सब कुछ सामान्य न होने की अटकलों पर विराम लग गया.
मंगलवार को बिलावल ने नहीं ली थी शपथ
पाकिस्तान में विदेश मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे बिलावल भुट्टो जरदारी ने (33) ने मंगलवार को शपथ नहीं ली थी. जिससे उनकी नई सरकार में शामिल होने में कोई दिलचस्पी न होने की अटकलों को हवा मिली थी.
PPP नेता और कश्मीर- गिलगित-बाल्टिस्तान से जुड़े मामलों में पाक प्रधानमंत्री के सलाहकार कमर जमान काइरा ने महत्वपूर्ण अपडेट दिया. उन्होंने लंदन में संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि बिलावल एक से दो दिन के भीतर पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ लेंगे.
1-2 दिन में शपथ लेंगे बिलावल भुट्टो जरदारी
विदेश मंत्री के रूप में शपथ नहीं लेने वाले बिलावल हाल में लंदन पहुंचे थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के प्रमुख नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने पाकिस्तान के ‘समग्र राजनीतिक हालात’ पर चर्चा की थी और सियासत व राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करने का संकल्प लिया था.
बेनजीर भुट्टो के बेटे हैं बिलावल भुट्टो
इससे पहले, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने भरोसा दिलाया था कि PPP अध्यक्ष पाकिस्तान लौटने के बाद शपथ लेंगे. मरियम ने संवाददाताओं से कहा कि नवाज से मुलाकात के बाद बिलावल पाकिस्तान रवाना हो गए हैं. बिलावल पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं.