‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा देने के बाद तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी सीनेटर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। वह यूएस कांग्रेस की पहली हिंदू सांसद हैं। प्रधानमंत्री मोदी और गबार्ड की बैठक अनौपचारिक थी। दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर यह मुलाकात की। ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा देने के बाद मोदी और गबार्ड के बीच पहली मुलाकात हुई।गबार्ड और मोदी के बीच शुक्रवार को हुई बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक लगभग एक हफ्ते पहले ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा दिया था। अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और गबार्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली हैं। तुलसी जहां डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य हैं वहीं ट्रंप रिपब्लिक पार्टी से हैं।
इससे पहले गबार्ड ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल न हो पाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगी थी और उन्होंने उनका अमेरिका में स्वागत किया था। 37 साल की हिंदू सांसद ने हाल ही में उन लोगों को जवाब दिया था जिन्होंने कहा था कि डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार के हिंदू राष्ट्रवादी होने की उम्मीद जताई थी। जिसके जवाब में गबार्ड ने कहा था कि अमेरिका के प्रति उसकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाना एक दोहरा मानक है जो केवल धार्मिक कट्टरता में निहित हो सकता है।
यूएस कांग्रेस की पहली हिंदू सांसद पर हिंदू राष्ट्रवादी होने का आरोप लगता रहता है। जिसपर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, ‘कल को क्या आप मुस्लिम या यहूदी अमेरिकन कहेंगे? मेरे देश के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाना जबकि गैर हिंदू नेता से कोई सवाल न करना दोहरे चरित्र को दिखाता है जो केवल धार्मिक कट्टरता में निहित हो सकती है। चूंकि मैं हिंदू हूं और वह नहीं हैं।’
गबार्ड ने कहा, ‘मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को इसके सबूत के तौर पर चित्रित किया गया। जबकि पू्र्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप औप कांग्रेस के मेरे बहुत से सहयोगियों ने मोदी से मुलाकात की और उनके साथ काम किया है। मुझे गर्व है कि मैं पहली हिंदू अमेरिकी हूं जिसे कांग्रेस से चुना गया है और अब मुझे इस बात की खुशी है कि मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ूंगी।’