अफगान एंबेसी ने प्रेजिडेंट अशरफ गनी को सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली:20 साल की लंबी लड़ाई के बाद तालिबान के आखिरकार अफगानिस्तान पर अपना कब्जा कर लिया है। कई लोग देश छोड़कर भाग निकले हैं. अपने ही देश में हिंसा का सामना कर रहे लोगों के तजुर्बे डरा देने वाले हैं, इसी बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर भाग निकले हैं। गनी के देश छोड़ने से भारत में मौजूद भारतीय दूतावास ने गनी को खूब खरी-खोटी सुनाई है। दूतावास ने कहा है कि गनी अपने गुंडों के साथ भाग गया है और अब सब दीवार पर अपना सिर पीट रहे हैं। अफगान एंबेंसी के आधिकारिक हैंडल से इस तरह के ट्वीट को देखकर कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि कहीं यह अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है, हालांकि फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
अफगान एंबेसी इंडिया के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा था, हम सभी दीवार में अपना सिर पीट रहे हैं। अशरफ गनी अपने गुंडों के साथ भाग गया है। उसने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। हम सभी से माफी मांगते हैं कि हमने इतने घटिया आदमी की सेवा की. अल्लाह ऐसे गद्दार को सजा दे।उसकी विरासत हमारे इतिहास पर धब्बा होगी।