uncategrized

अमेरिका ने अफगानी संपत्ति को जब्त की !!

काबुल। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया, जिस फैसले की अफगानी सेंट्रल बैंक ने शनिवार को आलोचना की। बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका ने अफगानी संपत्ति को जब्त कर लिया था, जिसमें फ्रिज की गई नौ अरब डालर की अफगानी संपत्ति में से राष्ट्रपति बाइडन ने सात अरब डालर को निर्गत करने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। राष्ट्रपति ने यह धनराशि 9/11 हमले के पीड़ितों और अफगानिस्तान की मानवीय मदद के लिए बांटे जाने का फैसला किया है‌, जिसपर तालिबान ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सफलतापूर्व प्रक्षेपित किया;

संयुक्त राष्ट्र के लिए तालिबान के नामित सुहैल शाहीन ने कहा

द खामा प्रेस ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के लिए तालिबान के नामित सुहैल शाहीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के फैसले को गलत ठहराया है। शाहीन ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘रिजर्व केवल अफगानिस्तान के लोगों का है, दा अफगानिस्तान बैंक-अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक का रिजर्व- सरकारों या गुटों से संबंधित नहीं है, लेकिन यह अफगानिस्तान के लोगों की संपत्ति है। इसका उपयोग केवल मौद्रिक नीति के कार्यान्वयन, व्यापार की सुविधा और देश की वित्तीय प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।’

द खामा प्रेस में बताया गया कि सुहैल शाहीन ने आगे अपनी बात में जोड़ा कि पैसे का इस्तेमाल कभी किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया गया है। शाहीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले की आलोचना की और

अमेरिकी बैंकों में अभी भी जमे हुए 3.5 बिलियन अमरीकी डालर का उल्लेख करते हुए, कहा कि किसी अन्य उद्देश्य के लिए धन को फ्रीज करना और संवितरण करना अन्याय है और अफगानिस्तान के लोगों को स्वीकार्य नहीं है।

वहीं इससे पहले शनिवार को, अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक डीएबी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘हम अफगानिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को मुआवजा या मानवीय मदद के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। इस फैसले को बदला जाए और समस्त विदेशी मुद्रा भंडार अफगानिस्तान को सुपुर्द किया जाए।’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button