खेलप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया !!

अफगानिस्तान के 21 साल के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने बांग्लादेश के खिलाफ जो गेंदबाजी की, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। महज अपना दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे इस गेंदबाज ने क्रम से लिटन दास, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और यासिर अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां दोनों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया।

हाईकोर्ट ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के रिजल्ट को किया आज रद्द !!

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन 49.1 ओवर में ही टीम 215 रनों पर सिमट गई। नजीबुल्लाह ने सबसे ज्यादा 67 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए, जबकि तस्किन अहमद, शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए।

बांग्लादेश के लिए पारी का आगाज तमीम इकबाल और लिटन ने किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13 रन जोड़े ही थे, कि लिटन फारूकी का पहला शिकार बन गए। फारूकी ने इसी ओवर में तमीम इकबाल को भी चलता कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया। अपने अगले ओवर में फारूकी ने मुशफिकुर रहीम और यासिर अली का विकेट निकालकर बांग्लादेश को एकदम ही संकट में डाल दिया।

बांग्लादेश की हालत ऐसी है कि टीम ने 30 रनों से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश ने 45 रनों पर छठा विकेट गंवाया, लेकिन इसके बाद अफीफ हुसैन और मेहदी हसन ने मिलकर 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश को चार विकेट से जीत दिलाई। हुसैन 93 और हसन 81 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button