अधविक्ताओं के चौम्बर व कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों को किया गया सैनीटाइज
गोण्डा। कलेक्ट्रेट परिसर में एक अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अधिवक्ताओं के चौंबर्स व कार्यालयों को सैैनिटाइज कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने पूरे कचहरी परिसर तथा कार्यालयों को सैनिटाइज कराया। कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र कुमार ने स्वयं सैनिटाइजेशन का कार्य किया। जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ताओं, कचहरी में आने वाले वादकारियों व जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में अपील करते हुए कहा है कि इसका खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो गया है। जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति लगातार मिल रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में जनपद के समस्त नागरिकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसलिए जनपद के सभी नागरिक स्वयं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलेें। घर से बाहर निकलते वक्त सभी नागरिक मास्क एवं मुंह ढकने के लिए घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य करें।