अचानक किम जोंग उन का घटा वजन

सियोल :उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का वजन अचानक घट गया है। बेहद नियंत्रित सरकारी मीडिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि देश के लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं। चैनल पर प्योंगयांग के एक निवासी का बयान भी प्रसारित किया गया, जिसने किम के ताजा वीडियो फुटेज को देखकर देश के सर्वोच्च नेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की।
किम के स्वास्थ्य पर यह दुर्लभ टिप्पणी ऐसे समय में की गई है जब जून की शुरुआत में कुछ विदेशी विश्लेषकों ने कहा था कि 37 वर्षीय नेता के वजन में अच्छी खासी गिरावट आई है। स्टेट ब्रॉडकास्टर केआरटी पर शख्स ने कहा, ”सम्मानित महासचिव (किम जोंग उन) को दुबला देखकर हमारे लोगों को दिल टूट गया है। सब कह रहे हैं कि उनके आंसू छलक पड़े।”
प्योंगयांग के निवासी एक बड़े स्क्रीन पर कॉन्सर्ट देखते दिख रहे हैं, जिसमें किम और पार्टी के अन्य अधिकारी मौजूद हैं। वर्कर्स पार्टी की बैठक के बाद इसका आयोजन किया गया था। हालांकि, सरकारी मीडिया ने इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि किम का वजन किस वजह से घटा है। करीब एक महीने तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने के बाद जून में जब किम पहली बार नजर आए तो सियोल आधारित वेबसाइट एनके न्यूज के विश्लेषक ने कहा था कि किम का वजन घट गया है।
नॉर्थ कोरिया पर किम की मजबूत पकड़ और उनके उत्तराधिकारी को लेकर अनिश्चितता के बीच अंतरराष्ट्रीय मीडिया, जासूसी एजेंसियां और विशेषज्ञ किम के स्वास्थ्य पर करीब से निगाह रखते हैं। उत्तर कोरिया के संस्थापक किम I की के जन्मदिवस पर अनुपस्थिति की वजह से पिछले साल किम के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगी थीं। यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स में उनकी मौत की घोषणा कर दी गई थी।