main slideउत्तर प्रदेशराजनीति
अखिलेश यूपी के सबसे खराब सीएम, बुआ-भतीजे दोनों मिले हैं, बीजेपी यूपी चीफ बोले
झांसी. बीजेपी की 6 अगस्त से शुरू हो रही प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग से पहले बीजेपी यूपी चीफ केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने अखिलेश को यूपी के इतिहास का सबसे खराब सीएम बताया।
अखिलेश प्रदेश के विकास में बैरियर
– मौर्या ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अखिलेश प्रदेश के विकास में बैरियर हैं।
– यूपी में भू-खनन माफियाओं ने घोटालों का इतिहास रचा है।
– अब तक 3 लाख करोड़ के राजस्व की क्षति प्रदेश को हो चुकी है।
– यूपी में भू-खनन माफियाओं ने घोटालों का इतिहास रचा है।
– अब तक 3 लाख करोड़ के राजस्व की क्षति प्रदेश को हो चुकी है।
बौखला गई है सपा सरकार
– मौर्या ने आगे कहा कि मथुरा कांड के बाद बुलंदशहर कांड से सपा सरकार बौखला गई है।
– अखिलेश पूछते हैं कि बीजेपी पीड़ित से बंद कमरों में मिलकर क्या करती है।
– दरअसल, बीजेपी अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाती है।
– बुलंदशहर घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
– प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
– अखिलेश पूछते हैं कि बीजेपी पीड़ित से बंद कमरों में मिलकर क्या करती है।
– दरअसल, बीजेपी अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाती है।
– बुलंदशहर घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
– प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
बीजेपी को मिलेगी 265 से ज्यादा सीटें
– मौर्या ने कहा कि बीजेपी 2014 की जीत को 2017 में भी पूरा करेगी।
– पार्टी को 265 से ज्यादा सीट मिलेंगी। सपा, बसपा और थोड़ी बहुत बची कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए उतावले हैं।
– बीजेपी की ताकत बढ़ रही है। बुआ (मायावती) और भतीजे (अखिलेश) मिले हुए हैं।
– बसपा कंगाल हो चुकी है।
– 2014 के लोकसभा चुनाव में वह जीरो पर आउट हुई थी। 2017 में उन्हें डबल जीरो मिलेगा।
– दलितों ने उन्हें छोड़ दिया है।
– पार्टी को 265 से ज्यादा सीट मिलेंगी। सपा, बसपा और थोड़ी बहुत बची कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए उतावले हैं।
– बीजेपी की ताकत बढ़ रही है। बुआ (मायावती) और भतीजे (अखिलेश) मिले हुए हैं।
– बसपा कंगाल हो चुकी है।
– 2014 के लोकसभा चुनाव में वह जीरो पर आउट हुई थी। 2017 में उन्हें डबल जीरो मिलेगा।
– दलितों ने उन्हें छोड़ दिया है।
बीजेपी चाहती है बुंदेलखंड का विकास
– मौर्या ने अलग राज्य के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी बुंदेलखंड का विकास चाहती है।
– अगर अखिलेश सरकार विकास कराती तो बुंदेलखंड गुजरात से आगे होता।
– अगर अखिलेश सरकार विकास कराती तो बुंदेलखंड गुजरात से आगे होता।
– कार्यसमिति में बुंदेलखंड के लिए कई महत्वपूर्ण बातें पारित होंगी।