uncategrized

अखिलेश यादव ने बताई फ्यूचर प्‍लानिंग !!

गढ़मुक्तेश्वर –  सपा-रालोद गठबंधन की शनिवार को संयुक्त पत्रकार वार्ता हुई. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने खुलकर चुनाव को लेकर बातचीत की. साथ ही भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. दोनों अपनी आगामी योजनाओं के बारे में बताया और यह भी बताया कि वर्तमान सरकार में क्या कमियां हैं. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई तरह के वादे किए. अखिलेश यादव ने कहा कि किसान हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में किसानों के अलग से रिवॉल्विंग फंड भी क्रिएट करना पड़ा तो करेंगे, ताकि उनका भुगतान 15 दिन में हो जाए. गाजियाबाद मे बड़े बड़े उद्योग है, बीजेपी की गलत नीतियो से बड़े पैमाने पर उद्योग बंद हुए हैं. सपा की सरकार बनने के बाद MSME को पैकेज देंगे.

रोने लगे सलमान खान-शहनाज !!

मंहगाई को लेकर दोनों ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मंहगाई बढ़ी है. लेकिन बीजेपी के पास इसका कोई जवाब नही है. बुनियादी मुद्दो पर बीजेपी बहस नही करना चाहती. पहलवान जब हारने लगता है, न जाने कौनसे दांव चलाने लगता है. बीजेपी का कोई दांव किसान नहीं चलने दे रहे हैं. किसानों को संकट मे डाला है. जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो बीजपी सरकार जमीन पर कील लगवा रही थी. किसानों ने एकजुट होकर बीजेपी को झुकाने का काम किया. सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े. यदि ये कानून किसानों के हक में थे तो पूरे देश में विरोध क्यों हो रहा था. अब गाजीपुर के बॉर्डर से लेकर गाजियाबाद तक बीजेपी का सफाया होगा, नौजवान बदलाव चाहता है.

अब अंबेडकरवादी भी हमारे साथ  भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बीजेपी के लोग हवाई जहाज में चलेंगे. बहुमत मिलते ही हवाई जहाज बेच दिए, रेलवे स्टेशन बेच दिए. समाजवादियों के साथ हम चौधऱी चरण सिहं की विरासत के लोग है, 1970 से लेकर अभी तक किसानों की लड़ाई लड़ी गई है. समाजवादियों के साथ अंबेडकरवादी आ रहे हैं. हम लोगों ने फैसला लिया है कि यूपी को आगे लेकर जाएंगे.

जाति धर्म पर नहीं होगा भेदभाव – गढमुक्तेश्वर की बात करें तो सिंचाई विभाग ने यहां मास्टर प्लान तैयार किया था, उस पर काम नहीं हो पाया है. इस इलाके को कई तीर्थस्थान मिल सकते हैं. सरकार बनने पर विकास करेंगे. सभी से अपील करते हैं कि गठबंधन के प्रत्याशियो को जीत दिलाएं. जब सपा और आरएलडी की सरकार बनेगी तो किसी जाति और धर्म में भेदभाव नहीं होगा.
वर्तमान सरकार के राज में सिर्फ हुए अपराध
बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां किसानो को जीप से कुचला गया, हाथरस जैसी घटना हुई, गोरखपुर मे व्यापारी को मारा गया, आईपीएस फरार है, बड़े आंदोलन यूपी मे हुए, लोग आवाज उठाने आए तो उन पर मुकदमे लगे. सपा और आरएलडी उन महिला को टिकट दे रही है, जो जीतने वाली हैं. वहीं, बीजेपी ने ऐसी महिलाओं को मैदान में उतारा है जो हार जाएंगी. अखिलेश ने कहा कि मैं पत्रकार साथियों से कहूंगा कि वे हमें सुझाव दे सकते हैं, जिससे विकास हो. हम उनकी बात सहर्ष मानेंगे. साथ ही पत्रकारों की विशेष सुरक्षा की व्यवस्था भी हम करेंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button