main slideउत्तर प्रदेशराजनीति

अखलाक के परिवार से फ्लैट लेकर मारे गए हिंदुओं को दे सरकार, साध्वी प्राची बोलीं

नोएडा.दादरी कांड मामले में कोर्ट ने अखलाक के परिवार पर गौ हत्या का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले पर शुक्रवार को हिंदू नेता साध्वी प्राची ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद साफ हो गया है कि सब मुस्लिमों को खुश करने में लगे हैं। हिंदुओं के खिलाफ साजिश हो रही है।
यूपी सरकार पर साधा निशाना
– साध्‍वी ने कहा कि यूपी सरकार को अखलाक के परिवार को दिए गए फ्लैट को वापस लेना चाहिए।
– जो हिंदू मारे गए थे, उनके परिवार को फ्लैट और पैसा देना चाहिए।
– इसके अलावा प्रशासन के जो लोग इसमें शामिल थे, उन्हें भी सरकार को सजा देनी चाहिए।
– हर पार्टी वोट के लिए मुस्लिमों को खुश करना चाहती है, क्योंकि चुनाव आने वाले हैं।
बीजेपी ने कहा- कोर्ट के बिना इंसाफ नहीं
– इस मामले पर बीजेपी के महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अगर कोर्ट न हो तो इस सरकार में किसी को इंसाफ नहीं मिल सकता है।
– फिर चाहे भ्रष्टाचार का मामला हो या फिर ये मामला। आगे कहा कि अपनी ही लैब रिपोर्ट को सरकार नहीं मान रही है, लेकिन हम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं।
सपा-बीजेपी दोनों रचती है साजिश: कांग्रेस
– वहीं, यूपी कांग्रेस के महासचिव विजेंदर त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी और सपा दोनों ही मिलकर इस तरह के मामलों को तूल देते हैं।
– ये पाटियां अपनी राजनीतिक हसरतों को पूरा करने के लिए इस तरह की साजिश रचती है। दादरी कांड इसी का परिणाम है।
– लेकिन कोर्ट का फैसला आने के बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो गया है। सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था में फेल है।
कोर्ट ने दिया था अखलाक के परिवार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
– बता दें, बीते गुरुवार को कोर्ट ने गौ हत्‍या के आरोप में अखलाक के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
– नोएडा के सूरजपुर की कोर्ट ने गांववालों की पिटीशन पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया।
– कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह अखलाक के परिवार के खिलाफ क्रुएलिटी टू एनिमल एक्‍ट (पशु क्रूरता अधिनियम) के तहत केस दर्ज करे।
– अब कहा जा रहा है कि शुक्रवार तक एफआईआर दर्ज हो सकती है। फिलहाल एहतियात के तौर पर बिसाहड़ा गांव में भारी पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button