अंकिता लोखंडे ने लगाई इंटरनेट पर ‘आग

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के बाद अंकिता लोखंडे ने माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक गाने पर परफॉर्म किया है। दरअसल, अंकिता ने येलो साड़ी और स्ट्रेपलेस ब्लाउज पहनकर जो डांस किया है, फैन्स उनके दीवाने हो रहे हैं। इंटरनेट पर अंकिता के इस डांस वीडियो ने आग लगाई हुई है।
सेंसेशनल वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, “सोचती हूं कि एक आर्टिस्ट हमेशा आर्टिस्ट ही रहता है, फिर चाहे वह बड़े पर्दे पर परफॉर्म करे या छोटे पर्दे पर या इंस्टाग्राम रील पर। माधुरी दीक्षित मैम मैं आपकी हमेशा से फैन रही हूं और रहूंगी।”
अंकिता लोखंडे का यह सेंशुअल वीडियो इंटरनेट पर गर्दा उड़ाए हुए हैं। फैन्स एक के बाद एक स्वीट कॉमेंट कर रहे हैं। साथ ही उनके डांस मूव्ज की तारीफ कर रहे हैं। मालमू हो कि ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना के किरदार ने उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। इसके साथ ही अंकिता ने और भी कई प्लैटफॉर्म्स पर परफॉर्मेंस देकर फैन्स को अपना दीवाना बनाया है। टीवी पर कई हिट शोज देने के बाद अंकिता ने आखिरकार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला कर लिया था। वह कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में नजर आई थीं। फैन्स अब उनके अगले प्रोजेक्ट की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा अंकिता लोखंडे एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोल्ड पोस्ट करने के चलते काफी सुर्खियों में रही थीं। सुशांत के परिवार के साथ उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए मजबूती से खड़ी रही।