येदियुरप्पा को सिद्धारमैया ने कहा हमारा कुत्ता !
नई दिल्ली : कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है। दरअसल एक जनसभा में बोलते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने येदियुरप्पा की तुलना एक कुत्ते से कर डाली। यहां वे राज्य के मुद्दों के बारे में केंद्र को बोलने और समझाने में येदियुरप्पा के असमर्थ होने का जिक्र कर रहे थे।
सिद्धारमैया ने कहा “यह तो उस कहावत की तरह हो गया कि ‘हमारा कुत्ता हमारी गली में शेर’। येदियुरप्पा को 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात करनी चाहिए थी। उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए विरोध में बैठना चाहिए था कि जो सिफारिशें हैं वो लागू हों।
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मांड्या से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुमलता अंबरीश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। कुमारस्वामी ने कल कहा था कि सुमलता कृष्णा राजा सागर (केआरएस) बांध के गेट पर लेट सकती हैं ताकि दरारें ढक सकें और पानी की बर्बादी को रोका जा सके।
गौरतलब है कि एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से मुलाकात की और उनसे मांड्या में सरकारी स्वामित्व वाली “माईसुगर” (मैसूर शुगर) फैक्ट्रीको प्राइवेट उद्योगों को लीज पर देने की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था।