बताएं मुख्यमंत्री आखिर डबल इंजन कहां है?कांग्रेस

देहरादून: सीएम पुष्कर धामी के दिल्ली दौरे और केंद्रीय मंत्रियों से राज्य से जुड़े मसलों पर मुलाकात को कांग्रेस ने एक चुनावी कसरत करार दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री यह बताएं कि आखिर डबल इंजन कहां है?
कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता की मानें तो 3-3 मुख्यमंत्री कुमाऊं में एम्स की मांग को लेकर केंद्र से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन कहां वो बनेगा यह पता नहीं है. यही नहीं जो सड़कों के लिए इतना पैसा स्वीकृत कराने की बात की जा रही है आखिर कब धरातल पर उतरेगा. कांग्रेस ने इसे केवल एक चुनावी जुमला करार दिया है.
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुधवार को दिल्ली दौरे पर तमाम नेताओं से मुलाकात करते हुए राज्य के लिए कई योजनाओं को अमली जामा पहनाने की कोशिश की. एक तरफ सीएम धामी ने अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे केंद्रीय मंत्रियों से भेंट की, तो दूसरी ओर मुरली मनोहर जोशी और बीएल संतोष समेत पार्टी के कई नेताओं से भी मिले. शिष्टाचार भेंट करते हुए राज्य के लिए बहुत कुछ मांगने की कोशिश की. मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.