राज्य

फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है कचरा चुनने वाली

कहते हैं ना कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. उसी तरह किसी के लुक को देखकर उसके बारे में धारणा बनाना गलत होता है. जो जैसा दिखाई दे रहा है, वैसा हो ये जरुरी नहीं है. बेंगलुरु की सड़कों पर कचरा बीनने वाली एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलती है.

सोशल मीडिया पर सचिना हेगर नाम की महिला ने ये वीडियो शेयर किया. सचिना ने बताया कि काम के सिलसिले में सड़क से गुजरते हुए उसकी मुलाक़ात कचरा बीनने वाली इस महिला से हुई. जब दोनों ने बातचीत शुरू की तो पाया कि कचरा चुनने वाली महीना फर्राटेदार इंग्लिश बोल सकती है. उसने इंग्लिश में ही सचिना को अपने बारे में कई बातें बताई.

सचिना ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया लेकिन महिला का नाम नहीं पूछ पाई. इस महिला ने बताया कि वो 7 साल जापान से रहकर आई है. वहां वो एक घर में काम करती थी. जब लोगों को उसकी जरुरत नहीं रही, तो उसे वापस भेज दिया. भारत में कोई काम ना मिलने पर उसने सड़क के किनारे से कचरा चुन उसे बेचकर पैसे कमाना शुरू किया. इसी के जरिये उसका गुजारा होता है.

सचिना ने काफी देर तक महिला से बातचीत की. बातचीत के क्रम में जब सचिना ने पूछा कि क्या वो अकेली रहती है तो उसने जीसस क्राइस्ट की तस्वीर दिखाकर कहा कि इनके होते हुए कोई अकेला कैसे रह सकता है? इस बात ने सचिना को भी इमोशनल कर दिया. अब सचिना ने इसका वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की है कि वो इस महिला को ढूंढने में उसकी मदद करे. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. हर कोई महिला की इंग्लिश और उसके बातचीत के तरीके का कायल हो गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button