खेल

धोनी की वजह से बदली शार्दुल ठाकुर की जिंदगी

नई दिल्ली. शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 में महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था. पिछले एक साल में शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शार्दुल ने भारत की जीत सुनिश्चित की. वहीं आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलवाया. इस सीजन में शार्दुल चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाया.
मुंबई के इस ऑलराउंडर ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. अगले साल उन्हें टी0 टीम में शामिल कर लिया. शार्दुल 2018 में भी आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. शार्दुल ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन फिर उन्हें टीम में वापस आने में 2 साल लग गए.
एक इंटरव्यू में शार्दुल ठाकुर ने खुलासा किया था कि जब वह टेस्ट टीम से बाहर थे, तो महेंद्र सिंह धोनी की वजह से उन्हें मदद मिली थी. शार्दुल ठाकुर ने कहा था, ”धोनी जब भी अपना अनुभव शेयर करते हैं, हमारे पास सीखने को कुछ ना कुछ होता है. वह उस तरह के शख्स हैं, जो हर दिन कुछ न कुछ कहते हैं और यदि आप इससे सीखने के लिए स्मार्ट हैं तो आप सीखते रहेंगे. हर दिन, आप कुछ न कुछ सीखेंगे.
आईपीएल में शार्दुल के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिली. पहले वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे. हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो शार्दुल का बतौर ऑलराउंडर वर्ल्ड कप में खेलना तय है. टेस्ट टीम में शार्दुल पहले ही पंड्या की जगह ले चुके हैं.
मुंबई के क्रिकेट सर्किल में शार्दुल ठाकुर को उनकी गेंदबाजी क्षमता के कारण ‘पालघर एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है. एक बार वजन अधिक होने के कारण उन्हें मुंबई टीम से ड्रॉप किया गया था. रणजी ट्रॉफी 2014-15 के सीजन में उन्होंने सर्वाधिक 48 विकेट लिए थे.
शार्दुल ठाकुर ने अपने डेब्यू मैच में सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को पहना था. इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इसके बाद उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर बदला और इसे 54 कर लिया. हालांकि फैन्स अब उन्हें ‘लॉर्ड’ शार्दुल बुलाते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button