तेजस्वी यादव की नजर झारखंड पर

रांची. राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) नेता तेजस्वी यादव बिहार के बाद अब पड़ोसी राज्य झारखंड में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस सिलसिले में 18 सितंबर से झारखंड के दौरे पर रहेंगे. उनका यहां दो दिन बिताने की प्लानिंग है. इस दौरान वह प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने पर पार्टी नेताओं से बातचीत भी करेंगे. तेजस्वी यादव 19 सितंबर को पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान 10 लाख लोगों को आरजेडी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में राजद का प्रदर्शन झारखंड में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा था. इसके बाद से ही राजद पड़ोसी राज्य में अपनी जड़ों को मजबूत करने की कवायद में जुटा है.
राजद नेता तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने पार्टी ऑफिस में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में तेजस्वी यादव का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा. साथ ही कहा कि आज तेजस्वी यादव पर पूरे देश की नजर है. तेजस्वी यादव के झारखंड आगमन को देखते हुए रांची को पार्टी के झंडे और बैनर से पाटा जाएगा. इस मौके पर पार्टी में 10 लाख नए सदस्य को जोड़ने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. युवा राजद प्रदेश प्रवक्ता रविप्रकाश जायसवाल ने बताया कि नए सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य के आधार पर पार्टी के हर कार्यकर्ता इस मुहिम में जुड़ गए हैं.
गौरतलब कि राजद अभी से ही झारखंड में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी को मजबूत करने और घर-घर तक पहुंचने की मुहिम में जुट गई है. मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में JMM और कांग्रेस के साथ राजद गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में 7 सीटों पर राजदने अपना प्रत्याशी उतारा था, जिसमें एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. इसी के आधार हेमंत मंत्रिमंडल में सत्यानंद भोक्ता को शामिल किया गया.