राष्ट्रीय

जाने क्यों कॅरोना ठीक होने के बाद लगाती है भूख ज्यादा ?

नई दिल्ली: कोरोना वायरस लोगों के शरीर पर अलग-अलग तरह से असर कर रहा है. किसी में डायबिटीज की समस्या देखने को मिल रही है तो किसी को हृदय रोग का मरीज बना रहा है ये वायरस तो किसी में किडनी की गंभीर बीमारी हो रही है. इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमण के दौरान और रिकवर होने के बाद भी जहां अधिकतर लोगों में भूख में कमी की समस्या देखने को मिल रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी भूख संक्रमण के दौरान या फिर बीमारी से उबरने के बाद बहुत बढ़ जा रही हैऔर वे अधिक खा रहे हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की मानें तो लंबे समय तक अगर भूख बढ़ी हुई रहे तो यह डायबिटीज या फिर किसी और गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद ज्यादा भूख लगना या ज्यादा खाना भी एक बीमारी ही है और ऐसे लोगों को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. लखनऊ के केजीएमयू के एक डॉक्टर की मानें तो चूंकि कोरोना संक्रमण के दौरान बहुत से लोगों की स्वाद और गंध लेने की क्षमता खत्म हो जाती है. इसलिए ठीक होने के बाद जब ये दोनों समस्याएं दूर हो जाती हैं तो मरीज का दिमाग उसे ज्यादा खाने का संकेत देता है. 2-4 दिन अगर ऐसा हो तो यह सामान्य सी बात हो सकती है.
भूख बढ़ने की समस्या कोरोना के गंभीर मरीजों में नहीं बल्कि कम लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले मरीजों में देखने को मिलती है. इसका कारण ये है कि संक्रमण के दौरान तो शरीर वायरस से लड़ता है जिस वजह से संक्रमण से उबरने के बाद शरीर में कमजोरी आ जाती है और भूख भी ज्यादा लगती है. पिछले साल कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भी कई मरीजों में रिकवर होने के बाद अधिक भूख लगने और ज्यादा खाने की दिक्कत देखने को मिली थी जिसकी वजह से कई मरीजों का एक महीने में ही 8 से 10 किलो तक वजन बढ़ गया था और उनमें मोटापे की दिक्कत हो गई थी.

वजन बढ़ने और मोटापे का सबसे बड़ा कारण है भूख लगने पर कुछ भी खा लेना. लेकिन डॉक्टरों की सलाह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी मरीजों को अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखना चाहिए . जहां तक संभव हो हाई प्रोटीन और फाइबर वाली चीजें ही खाएं. भूख लगने पर दाल, स्प्राउट्स, हरी सब्जियां, ताजे फल आदि का सेवन करें ताकि आप मोटापे से भी बच सकें और डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल जैसी गंभीर बीमारियों से भी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button