राज्य

गांधी-नेहरू के लिए आपत्तिजनक शब्‍दों के इस्‍तेमाल पर पायल रोहतगी पर मामला दर्ज

एक्‍ट्रेस पायल रोहतगी के ख‍िलाफ पुणे में मामला दर्ज क‍िया गया है. एक्‍ट्रेस पर ये मामला नेहरू-गांधी परिवार के लोगों पर अभद्र ट‍िप्‍पणी के लिए क‍िया गया है. पायल पर महात्‍मा गांधी , जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी और राजीव गांधी (राजीव गांधी) के ल‍िए कथित तौर पर आपत्त‍िजनक शब्‍दों के इस्‍तेमाल का आरोप है. पायल के ख‍िलाफ ये मामला उनके एक सोशल मीडिया के चलते दर्ज कराया गया है. ये पहली बार नहीं है जब पायल रोहतगी अपने सोशल मीडिया वीडियो के चलते मुसीबत में फंसी हैं.

पायल ने सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है, ज‍िसमें उन पर महात्‍मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के ख‍िलाफ आपत्त‍िजनक शब्‍दों के इस्‍तेमाल का आरोप है. पायल पर आईपीसी की धारा 153 (a), 500, 505(2) और 34 के तहत मामला दर्ज क‍िया गया है.

ये श‍िकायत पुणे की कांग्रेस कमेटी द्वारा श‍िवाजी नगर पुल‍िस स्‍टेशन में दर्ज कराई गई है. बता दें कि इससे पहले भी 36 साल की एक्‍ट्रेस पर उनके सोशल मीडिया पोस्‍ट और वीडियो के चलते देश के कई ह‍िस्‍सों में मामले दर्ज हो चुके हैं. पुणे शहर के कांग्रेस प्रवक्‍ता रमेश अय्यर ने कहा, ‘पायल रोहतगी अक्‍सर नेहरू-गांधी परिवार के लिए आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल करती रही हैं. हमें हाल ही में एक ऐसी ही पोस्‍ट के बारे में पता चला है, शायद ये हाल-फ‍िलहाल की ही है. इसी के ख‍िलाफ हमने एक आधिकारिक मामला श‍िवाजी नगर पुल‍िस स्‍टेशन में दर्ज कराया है.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button