करेंगे न्ययिक जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार

लखनऊ. यूपी के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में योगी सरकार ने एक सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन कर दिया है. इलाहबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पूरे मामले की जांच करेंगे और दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे. गृह विभाग की तरफ से न्यायिक जांच कमेटी की गठन की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि किसानों की तरफ से मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई थी.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी कांड का सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया है और गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया की अगुवाई वाली बेंच इसकी सुनवाई करेगी. इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने भी चीफ जस्टिस को ईमेल के माध्यम से इंटरवेंशन एप्लीकेशन भेजी है, जिसमे दोषी अधिकारियों को निलंबित करने और पूरे मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई है.
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदने का आरोप लगा है. इस घटना में चार किसानों की मौत हो गई थी. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने दो बीजेपी कार्यकर्ताओं, अजय मिश्रा के ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की भी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद यूपी की सियासत में भी उबाल देखने को मिल रहा है. तमाम विपक्षी दल मृतक किसानों के परिजनों से मिलने लखीमपुर के दौरे पर हैं.