Breaking News

सिक्किम में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने देश को झकझोर दिया,अंतिम श्रद्धांजलि की तैयारी

बागडोगरा:उत्तरी सिक्किम के जेमा में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को लेने के लिए सेना का ट्रक वायु सेना स्टेशन पहुंच गया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को बागडोगरा एयरपोर्ट भेज दिया जाएगा। इसके बाद इन वीरसपूतों को अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को सिक्किम के जेमा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए थे।

आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा गड़बडी के चलते निरस्त

सेना के मुताबिक, जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया। एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला जा रहा है। इसमें दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 16 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। तमांग ने ट्वीट किया कि जेमा में हुई दुर्घटना में हमारे 16 बहादुर जवानों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल हुए चार जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।