उत्तर प्रदेश

कोरोना मरीजों पर दिखने लगा कोरोना वैक्सीनेशन का असर

आगरा । कोरोना मरीजों (corona vaccination) पर कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) का असर दिखने लगा है। आगरा में दो दिन में 95 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। जबकि 36499 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। 467 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

2829311 लोग कोरोना की जांच करा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1816 लोगों की जांच कराई गई, जिनमें 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं आज यानी सोमवार को 28 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि रविवार को 65 लोग स्वस्थ हुए थे।

सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि यह कोरोना वैक्सीन का असर है। जो लोग वैक्सीनेशन करा चुके हैं। वह जल्दी ठीक हो रहे हैं। वैक्सीनेशन कराने वाले मरीज दो से तीन में स्वस्थ्य हो रहे हैं।

सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं, उनमें संक्रमण फैलने का कम खतरा रहता है। मास्क, सैनेटाइजर और उचित दूरी का ध्यान रखने से कोरोना से बचा जा सकता है।

लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। जिन लोगों ने एक बार ही वैक्सीनेशन कराया है या जो अभी तक जागरूक नहीं हैं, वे अपना वैक्सीनेशन कराएं।

मरीजों में देखा जा रहा है कि जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उनको संक्रमण एक हफ्ते से ज्यादा समय तक बना रहा है। इसी बीच सकारात्मक खबर यह है कि पिछले 2 दिनों में कोरोना को मात देकर लोग तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button