अंतराष्ट्रीय
आर्थिक मुसीबत से निकालने में नाकाम साबित श्रीलंका महिला सशक्तीकरण को अपने एजेंडे पर ले आए

देश को आर्थिक (proved unsuccessful) मुसीबत से निकालने में नाकाम साबित हो रहे श्रीलंका में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को गंभीर अपराध नहीं माना जाता है। हिंसा के मामलों की शिकायत आने पर सरकारी एजेंसियों का रुख लापरवाही (proved unsuccessful) भरा होता है।
संकटग्रस्त होने के कारण परिवारों के लड़कियों के बाल विवाह का चलन बीते एक साल में बढ़ा और महिलाओं को वेश्यावृत्ति में धकेले जाने की शिकायत भी मिली है।
सरकार की प्राथमिकता आर्थिक संकट का समाधान होना चाहिए, जिससे महिलाओं को पहले नई पैदा रही समस्याओं से छुटकारा मिले।