Breaking News

सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर जेल से महाराजगंज जेल में किया शिफ्ट ,कराए गए 1300 सिग्नेचर

कानपुर :सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर पुलिस की जांच में बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान को कानपुर का स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले मे भी पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने प्रमाण पत्र की जांच के लिए सपा विधायक से मंगलवार को जेल में 1300 सौ सिग्नेचर कराए.कानपुर में अपनी पड़ोसी महिला के प्लॉट में आगजनी के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर जेल से महाराजगंज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इस बीच विधायक पत्र देने का आरोप है.कानपुर पुलिस की जांच में बांग्लादेशी निवासी डॉ. रिजवान को कानपुर का स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र देने का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में भी पुलिस ने इरफान सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने इरफान सोलंकी के उस प्रमाण पत्र की जांच के लिए सपा विधायक से मंगलवार को जेल में 1300 सौ सिग्नेचर कराए.

उत्तर भारत में भीषण ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी,उड़ानें डायवर्ट

नदी में समा गई कार, लोगों की तलाश की जारी
पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के हस्ताक्षर का नमूना लिया. पुलिस इस नमूने से ही डॉक्टर रिजवान को मिले प्रमाण पत्र के हस्ताक्षर का मिलान कराएगी, क्योकि विधायक इरफान सोलंकी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किया है, मैंने कोई प्रमाण पत्र बांग्लादेशी नागरिक को जारी नहीं किया था. सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ सपा पार्षद मुन्नू रहमानी नदी ने भी बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को स्थानीय प्रमाण पत्र जारी किया था. मुन्नू रहमानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है, लेकिन उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की तरफ से एक टीम ने मंगलवार को जेल के अंदर जाकर विधायक का 250-250 के में हस्ताक्षर कराएं.
कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि यह जांच प्रक्रिया है, इसमें हस्ताक्षर का सही मिलान करके सही-गलत की जानकारी करने के लिए हस्ताक्षर कराए गए हैं ताकि एक्सपर्ट की जांच में सही-गलत के साथ जानकारी मिल सके, इसमें किसी तरह की हस्ताक्षर मिलान में अब शिकायत की बात नहीं रहेगी.