क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने हॉट कुक योजना का फीता काटकर कराया शुभारंभ
बिछवा:उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्तर पर आंगनवाड़ी में आने वाले तीन से 6 वर्ष तक के बच्चों को अब पका हुआ भोजन देने की व्यवस्था शुरू की है जिसका उद्घाटन विकासखंड सुल्तानगंज के गांव ललूपुर के प्राथमिक विद्यालय पर क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर वह बच्चों को खाना परोस कर किया।
विकासखंड सुल्तानगंज के गांव ललूपुर में शुक्रवार को हॉट कुक योजना का शुभारंभ कराया गया इसमें प्राइमरी विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में अब बच्चों के लिए पका हुआ विद्यालय मेन्यू के अनुसार भोजन मिलेगा।
कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि बच्चों का सही विकास सही पोषण आवश्यक है जिससे समाज का सही विकास हो सके कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि इस योजना से कुपोषित बच्चों का भी विकास होना संभव है कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू वर्मा के साथ अरुणा कुमारी शशि वर्मा एडियो राजकमल मिश्रा के साथ ग्राम पंचायत सचिव व अरविंद तोमर के साथ विसम्भर तिवारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।