राज्य

गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे प्रधानमंत्री

अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (two day trip) शनिवार से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद और भुज में कई परियोजनाओं (two day trip) का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरूवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। हनर के एक हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था और बाकी हिस्से का उद्घाटन अब किया जा रहा है।

यह नहर कच्छ में सिंचाई की सुविधा प्रदान करने और कच्छ जिले के सभी 948 गांवों और 10 कस्बों में पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगी। पीएमओ ने कहा कि मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत में 27 अगस्त को अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने नए फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘खादी उत्सव’ समारोह को संबोधित करेंगे।

जिसमें 1920 के दशक से इस्तेमाल में लाए गए विभिन्न पीढ़ियों के 22 चरखों को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें ‘यरवदा चरखा’ जैसे चरखे भी शामिल होंगे, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए चरखों का प्रतीक है।

‘स्मृति वन’ 26 जनवरी, 2001 को गुजरात में आए भूकंप में मारे गये 13,000 से अधिक लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में कच्छ जिले के भुज कस्बे के पास भुजियो पहाड़ी पर बनाया गया एक म्युजियम है। इस म्युजियम की परिकल्पना पीएम मोदी ने उस समय की थी, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। ‘स्मृति वन’ 470 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button