main slideअंतराष्ट्रीय
पाबंदियों से परेशान ‘जिम्मी जिम्मी’ गा रहे चीन के लोग

जि मी, जि मी’का (people of china) उपयोग करके चीन के लोगों ने प्रदर्शन करने का कमाल का तरीका सोचा है। इसके माध्यम से वे जीरो-कोविड नीति के कारण जनता को हो रही दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं. चीन के लोगों के अनोखे प्रदर्शन का वीडियो जमकर (people of china) वायरल हो रहा है.
बीजिंग. चीन की कठोर कोविड नीति और उसके कारण लागू पाबंदियों से परेशान देश की जनता लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शनों में 1982 की फिल्म डिस्को डांसर’ के संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के लोकप्रिय गाने जिम्मी जिम्मी आजा आजा’ का जमकर उपयोग कर रहे हैं.
सामान्य तौर पर देश की सरकार की आलोचना करने वाले वीडियो को तत्काल हटा दिया जाता है. चीन में भारतीय सिनेमा हमेशा से लोकप्रिय रहा है लोग खाली बर्तन दिखाकर यह बताना चाह रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न की कमी की कितनी बुरी स्थिति है.