अंतराष्ट्रीय

भूख मिटाने के लिए किडनी बेचने को मजबूर लोग(People ) 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है. यहां खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीज़ल तक काफी महंगे हो गए हैं. कई जगह तो हालात इतने खराब है कि महंगी कीमत पर भी पेट्रोल-डीज़ल नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में देखने को मिला, जहां पेट्रोल पंप पर लंबी लाइनें लगी दिखीं. पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट पाक ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रात में कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म होने का नोटिस लगा दिखा. वहीं कई जगहों पर पेट्रोल 400 रुपये लीटर तक में ब्लैक होने की खबर है.

पाकिस्तान के हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं लोग(People )  भूख मिटाने के लिए किडनी बेचने तक को मजबूर बताए जा रहे हैं. तालिबान के प्रतिशोध के डर से पाकिस्तान में शरण लेने वाले एक अफगान पत्रकार ने पाकिस्तान की हालत अफगानिस्तान से भी बदतर हो गई है और वह पेट भरने के लिए अपनी एक किडनी बेचना चाहते हैं.

सामी जहेश नामक इस पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि उनके पास घर पर खाना नहीं बचा है और वह पैसों के लिए अपनी किडनी बेचने की सोच रहे हैं. उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी तस्वीर और एक वॉट्सएप नंबर भी शेयर किया है.

जहेश ने ट्वीट किया, ‘मेरे पास पैसा खत्म हो गया है. हमारे पास घर में खाने के लिए रोटी भी नहीं है. मैं एक ऐसे देश में हूं जो अफगानिस्तान से भी बदतर हालत में है. मेरे पास अपनी किडनी बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.’
बता दें कि घटता विदेशी मुद्रा भंडार, राष्ट्रव्यापी बिजली कटौती, सरकार द्वारा संचालित खाद्य वितरण केंद्रों पर अफरा-तफरी तथा भगदड़ और पाकिस्तानी रुपये में एक साल के अंदर आई भारी गिरावट ने पाकिस्तान को उस स्थिति में पहुंचा दिया है जहां उसके लिए अंतरराष्ट्रीय कर्ज चुकाना बेहद मुश्किल हो गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button