राष्ट्रीय

इंडिया गठबंधन की आज होगी ऑनलाइन बैठक (ऑनलाइन बैठक) 

इंडिया गठबंधन : विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों की ऑनलाइन बैठक   (ऑनलाइन बैठक)   होगी। इस बैठक में संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की साझा रणनीति और देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक से एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को ‘इंडिया’ गठबंधन से दूरी बनाते हुए कहा कि वह अब विपक्षी गठजोड़ का हिस्सा नहीं है और इसका नेतृत्व करने में कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाया।

मानसून सत्र को लेकर बैठक में इन मुद्दों पर होगी बात
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के हमलावरों के अब तक न्याय के कठघरे से बाहर रहने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कुछ रक्षा अधिकारियों के खुलासे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे और चीन के विषय पर कम से कम दो दिनों की चर्चा होनी चाहिए। इस मांग को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता।
पीएम मोदी सदन में दें जवाब, विपक्ष की रहेगी ये मांग

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘पीटीआई-’ को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि विपक्ष यह मांग भी करेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आकर इन विषयों पर जवाब दें। उन्होंने कहा कि संसद में गतिरोध टालना और कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी विपक्ष की नहीं, सरकार की है।

21 जुलाई से शुरू हो रहा मानसून सत्र
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से आरंभ हो रहा है। 21 अगस्त तक कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं। विपक्षी दलों की यह बैठक शनिवार शाम सात बजे ऑनलाइन माध्यम से होगी। ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक लंबे समय बाद हो रही है।

ऑनलाइन होगी ये बैठक

पहले यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर होनी थी, लेकिन कुछ प्रमुख नेताओं की दिल्ली में अनुपलब्धता के कारण यह बैठक डिजिटल माध्यम से बुलाई गई है और आने वाले दिनों में विपक्ष के प्रमुख नेताओं की एक साथ मौजूदगी में भी बैठक हो सकती है।

SIR और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी चर्चा

विपक्षी दल इस बैठक में बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अचानक से ‘‘रोके जाने’’, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे और कुछ अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की भी है संभावना
विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ सत्तापक्ष की तरफ से महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की संभावना को लेकर भी चर्चा हो सकती है, हालांकि कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि वह प्रस्ताव के समर्थन में है और उसके सांसद हस्ताक्षर करेंगे। न्यायमूर्ति वर्मा के आवासीय परिसर में आग लगने की घटना के बाद वहां से नोटों की जली हुई गड्डियां मिलने के कारण वह विवादों में घिर गए हैं।

आम आदमी पार्टी को छोड़कर सभी इंडिया ब्लॉक के नेता इसमें शामिल होंगे। इस बैठक में जिन पार्टी को बुलाया गया है। उसकी लिस्ट सामने आई है।
SP- अखिलेश यादव NCP- शरद पवार AITC: ममता बनर्जी NC: फारूक अब्दुल्ला SS (UBT): उद्धव ठाकरे CPI: डी राजा CPM: एमए बेबी DMK: एमके स्टालिन JMM: हेमंत सोरेन VCK RDP IUML JKNC MDMK RLP KMDK MMK KCMए KC

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button