Breaking News

सरसों का तेल कान के दर्द की समस्या को भी कर सकता है छूमंतर,बढ़ेगी सुनने की ताकत भी

Ayurveda Remedies: कभी-कभी कान में भयंकर दर्द उठता है और कई बार इतना बढ़ जाता है कि असहनीय हो जाता है. लोग इस दर्द के कारण सो भी नहीं पाते. लोग डॉक्टरों की दवाएं खाते हैं लेकिन कई बार उससे भी आराम नहीं मिल पाता. आयुर्वेद में कई बीमारियों का इलाज घरेलू नुस्खों में छिपा होता है. आपके घर में रखी एक चीज से कान के दर्द का इलाज आसानी से हो सकता है. ये वो चीज है, जिससे लोग खाना भी पकाते हैं. हम बात कर रहे हैं सरसों के तेल की.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में भगदड़,3 लोगों के मारे जाने की खबर

हो सकता है पढ़ने में अजीब लगे लेकिन सरसों का तेल न सिर्फ शरीर की बल्कि कान के दर्द की समस्या को भी छूमंतर कर सकता है. इसके कई चमत्कारी फायदे हैं. अगर आपके कान में दर्द रहता है या इन्फेक्शन है. कम सुनाई देता है तो नहाने से पहले रोजाना कान में सरसों का तेल डालें. इससे सुनने की ताकत भी बढ़ेगी. आइए आपको बताते हैं कि सरसों का तेल और किन चीजों में पहुंचाता है फायदा.