उत्तर प्रदेश

चतुरीपुर पहुंची सांसद डिम्पल यादव,मृतक सतेंद्र यादव के परिजनों से जताई संवेदना

किशनी:खेत में पानी लगाने गए थाना क्षेत्र के चतुरीपुर,फरेंजी निवासी सतेंद्र यादव उर्फ बॉबी का छः नवम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खाई में शव पड़ा मिला था।घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया था।इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने भी किशनी थाने पर हंगामा किया था।

किशनी में भीषण ठंड से ठिठुरे लोग,अलाव का लिया सहारा

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद चार आरोपियों को जेल भेजा था।सपा समर्थित गांव होने के बावजूद घटना के बाद समाजवादी पार्टी से किसी जनप्रतिनिधि के गांव न पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश था।मंगलवार को सांसद डिम्पल यादव ने गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।परिजनों ने सासंद डिम्पल यादव को बताया कि किशनी पुलिस ने घटना का सही अनावरण किया है।पुलिस ने घटना के खुलासे में गंभीरता नहीं दिखाई।जिस पर सांसद डिम्पल यादव ने मामले में एसपी से बात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।उन्होंने पीड़ित परिवार की पार्टी की तरफ से हरसंभव व आर्थिक मदद करने का भी आश्वासन दिया।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य,विधायक ब्रजेश कठेरिया,एमएलसी मुकुल यादव,पूर्व विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख आशुतोष बिल्लू यादव,इंजी.रामपाल यादव,चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव,सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button