उत्तर प्रदेश

डीएम की अध्यक्षता मे राजस्व वाद आईजीआर एस व फार्मर रजिस्ट्री को लेकर बैठक सम्पन्न !

जौनपुर -: ( 10 दिसम्बर 🙂  जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वाद आइजीआरएस एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण में गति लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

फार्मर रजिस्ट्री हेतु रोस्टर वाइज कैंप लगाकर शतप्रतिशत किसनो की फार्मर रजिस्ट्री करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा किसी भी दशा में संदर्भों को डिफॉल्टर की श्रेणी में न जाने दें, सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने मंडल स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ कुमार, इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, उपजिलाधिकारी गण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button