राज्य

देसी कट्‌टा के साथ शख्स गिरफ्तार

रेवाड़ी । हरियाणा (desi katta) की रेवाड़ी पुलिस ने शहर के लियो चौक से एक शख्स को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से देसी कट्‌टा (desi katta) बरामद किया है। नारनौल पुलिस ने नेटवर्क को ध्वस्त करके 70 से ज्यादा हथियार और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

महज 4 से 5 हजार रुपए की कीमत पर यह गिरोह हथियार सप्लाई करता था। सिटी थाना के अधीन आने वाली जगन गेट चौकी में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आज शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने कट्‌टे को कब्जे में लेकर नवीन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह देसी कट्‌टा कहां से लेकर आया। बता दें कि रेवाड़ी व आसपास के एरिया में UP व हरियाणा के नूंह से बड़ी मात्रा में हथियार पहुंच रहे हैं।

कुछ दिन पहले नारनौल पुलिस एक गिरोह को पकड़ चुकी है। वह कुछ देर में लियो चौक पर पहुंचने वाला है। सूचना मिलते ही जगन गेट चौकी पुलिस ने लियो चौक पर जाल बिछाया। कुछ देर बाद नवीन लियो चौक पर पहुंच गया। मिली जनाकारी के अनुसार, जगन गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के सरस्वती विहार में रहने वाले नवीन के पास देसी कट्‌टा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button