13 दिन में 6000 वर्ग किमी इलाका आजाद कराया

इस महीने (liberated) की 24 तारीख को रूस-यूक्रेन युद्ध के 7 महीने (liberated) पूरे हो जाएंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोदिमीर जेलेंस्की का दावा है कि सितंबर में उनकी सेना रूस के कब्जे से 6 हजार वर्ग किमी जमीन आजाद करा चुकी है। जिनमें यूक्रेन के सैनिक अपने कब्जे में आए नए इलाकों में झंडे फहरा रहे हैं। इससे देश के बड़े इलाके में पावर सप्लाई रुक गई। अस्पतालों, मेटरनिटी वार्डों, रिहायशी इमारतों की बिजली चली गई। यूक्रेन का दावा किया है कि उसने 11 में से 9 रूसी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।
उधर, दक्षिण में खेरसोन में भी यूक्रेन आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को यूक्रेन की सेना ने देश के पूर्वी हिस्से में रूस की सेना के सप्लाई रूट के लिए बेहद अहम कस्बों इजियम और कूपियांस्क पर कब्जा कर लिया। इनमें पीछे छूट गए या बर्बाद हो चुके रूसी सैन्य वाहन और टैंक दिख रहे हैं।
इसमें 3 हजार वर्ग किमी जमीन तो बीते गुरुवार से शनिवार के बीच छुड़ाई गई है। हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती। रूस ने माना है कि उसकी सेनाएं यहां से पीछे हटी हैं, ताकि वे पूर्वी यूक्रेन में अपने समर्थक लड़ाकों के कब्जे वाले इलाके में फिर से एकजुट हो सकें। इजियम के बाहरी इलाकों में अब भी लड़ाई चल रही है। डोनबास शहर और कस्बों के आसपास गोलाबारी जारी है।