प्राकृतिक गैस पाइपालइन में रिसाव , यूरोपीय संघ भड़का

ईयू (flared up) के 27 सदस्य देशों की ओर से जारी एक बयान में उपलब्ध जानकारी व सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि रूस से जर्मनी के तक जाने वाली प्राकृतिक गैस पाइपालइन में रिसाव (flared up) जानबूझकर किए गए कृत्यों का परिणाम है। यूरोपीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे में जानबूझकर कोई भी व्यवधान डालने की कोशिश पूरी तरह से अस्वीकार्य है। एकजुटता से इस का कड़ा जवाब दिया जाएगा।
डेनमार्क के एक अधिकारी ने बताया बाल्टिक सागर में ‘नॉर्ड स्ट्रीम’ गैस रिसाव की मात्रा डेनमार्क के कुल वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के एक तिहाई के बराबर हो सकती है। नॉर्ड स्ट्रीम’ 1 और 2 पाइपलाइन पर तीन गैस रिसाव से होने वाला उत्सर्जन उनके देश के सालाना कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन के लगभग 32 फीसदी के समान है। भू-वैज्ञानिकों ने बताया था बाल्टिक सागर में विस्फोटों से पहले रूस से जर्मनी तक जाने वाली पानी के नीचे बनी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में रिसाव की जानकारी मिली है।