प्रमुख ख़बरें
कुरावली पुलिस ने तमंचा संग एक युवक किया गिरफ्तार

Uttarpradesh:कुरावली पुलिस ने तमंचा व मोटरसाइकिल संग एक युवक किया गिरफ्तार। कुरावली थाने के तेज़ तर्रार उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह सिरोही क्षेत्र के गस्त पर निकले हुए थे तभी एक युवक पर उन्हें शक हुआ जो जीटी रॉड पर मोटरसाइकिल से फरार होने की फिराग में था। उपनिरीक्षक द्वारा बाइक सवार को रोक कर जब चेकिंग की गई तो उसके पास से एक देसी अवैध असलाह बरामद हुए। पूछताछ पड़ने पर अभियुक्त ने अपना नाम मुशर्रफ पुत्र मंगा निवासी थाना नई मंडी, मुज़फ्फरनगर बताया। जिसके पास से मोटरसाइकिल व तमंचा जप्त कर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।