अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य ओर बढ़ रहा इयान

हवाना । क्यूबा (Ian) में 27 सितंबर को इयान ने दस्तक दी। इस तूफान के आने से 205 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इससे कई लोगों को नुकसान हुआ। इयान ने 27 सितंबर को क्यूबा के वेस्ट कोस्ट पर दस्तक दी थी। साथ ही क्यूबा का पावर ग्रिड भी फेल हो गया। इस कारण पूरा देश अंधकार फैला रहा। अभी तक क्यूबा में बिजली वापस नहीं आई है। खेत (Ian) नष्ट हो गए। घर तबाह हो गए।
फ्लोरिडा में तूफान से निपटने के लिए 25 लाख लोगों को अलर्ट पर रखा गया है और उन्हें घर छोड़ कर के निर्देश दिए है। माना जा रहा है कि यह तूफान 1921 में आए टारपोन स्प्रिंग्स तूफान से भी ज्यादा तबाही मचा सकता है। तूफान फ्लोरिडा के वेस्ट कोस्ट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अभी यह कैटेगरी 3 का तूफान है, लेकिन इसके कैटेगरी 4 के होने की आशंका है।
सरकार ने करीब 25 लाख लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए हैं। तूफान क्यूबा से होते हुए मेक्सिको की खाड़ी से फ्लोरिडा की ओर आ रहा है। इसका ज्यादा असर राजधानी टैम्पा और सेंट पीटर्सबर्ग शहर में देखने को मिलेगा। क्यूबा में इस तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान 205 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और बारिश हुई। इससे पूरे देश में बिजली गुल हो गई। करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है।