अंतराष्ट्रीय

रूस की ओर से की जा रही भारी बमबारी और सुसाइड ड्रोन अटैक(Attack )

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जारी किये एक वीडियो संदेश में दावा किया है कि बीते एक सप्ताह में रूसी मिसाइल हमलों (Attack ) ने 43 लोगों की जान ले ली. ज़ापोरिज्जिया के अलावा खार्किव और डोनबास के शहरों पर भी कई मिसाइल अटैक किये जा रहे हैं.
यूक्रेन का आरोप है कि रूस लगातार शहर के नागरिकों को अपना निशाना बना रहा है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि नागरिक आबादी के खिलाफ निरंतर हमले पुतिन की ओर से वार्ता में शामिल होने के लिए एक स्पष्ट रूसी इनकार है. वहीं ज़ापोरिज्जिया के गवर्नर ऑलेक्ज़ेंडर स्टारुख ने बताया कि बमबारी में कई आवासीय भवन पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गए हैं.
ईरान पर रूस को हथियार सप्लाई करने के लग रहे आरोपों के बीच यूक्रेन की सेना का दावा है कि शहर में हुए इन हमलों में इस्लामिक रेवोलुशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के ड्रोन शामिल थे. स्थानीय अधिकारियों का आरोप है कि रूस हमलों में ईरान का ‘कामिकेज़ ड्रोन’ इस्तेमाल कर रहा है जिसे सुसाइड ड्रोन अटैक्स के लिए भी जाना जाता है. इन ड्रोन अटैक्स से रूस यूक्रेन में भारी तबाही मचा रहा है.
जापोरिज्जिया शहर में बीती रात एक अपार्टमेंट पर हुए रूसी हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी. इन हमलों में भी शहर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया था. रूस की ओर से की जा रही भारी बमबारी का एक बड़ा कारण जापोरिज्जिया शहर में स्थित यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र भी है. इस संयंत्र पर नियंत्रण बनाने के लिए दोनों सेना संघर्ष कर रही हैं.
यूक्रेन ने जापोरिज्जिया पर हो रहे लगातार हमलों के लिए रूस को राज्य पोषित आतंकवाद फैलाने का जिम्मेदार ठहराया है. यूक्रेन ने शहर को मलबों और लाशों के ढेर में तब्दील करने के लिए रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक होने की अपील की है. यूक्रेन ने कहा कि रूस के आतंकवाद से पूरी दुनिया को खतरा है जिसकी सजा पुतिन को मिलनी चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button