संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के चार सफाईकर्मियों की मौत

फरीदाबाद. सेक्टर-16 (sweepers) स्थित क्यूआरजी अस्पताल के भूमिगत सीवर की सफाई के दौरान संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के चार सफाईकर्मियों (sweepers) की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मृतक सफाईकर्मी ठेकेदार के पास करीब पिछले पांच वर्ष से काम कर रहे थे. घटना चार दिन पहले की है जिसमें मृतक रोहित पुत्र धर्मेंद्र, रवि पुत्र धर्मेंद्र, विशाल पुत्र रमेश तथा रवि पुत्र राजू की क्यूआरजी अस्पताल में सफाई के दौरान मौत हो गई थी,
सभी की उम्र लगभग 25 वर्ष थी.संतुष्टि कंपनी के मालिक ने अस्पताल के सीवर सफाई का ठेका ले रखा था. मामले की पूरी कार्रवाई एसीपी महेंद्र वर्मा के द्वारा की जा रही है.
जान गंवाने वाले सभी युवक दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप के रहने वाले थे.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुनेश कुमार और सतीश कुमार का नाम शामिल है.