अंतराष्ट्रीय

दो समूहों के बीच हो गया था टकराव ( confrontation)गोलीबारी

फ्लोरिडा. अमेर‍िका के मैक्‍स‍िकों के बाद अब फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में फायर‍िंग की घटना सामने आई है. एक के बाद एक शहर में आए द‍िन होने वाली फायर‍िंग से दहशत का माहौल बन गया है. रव‍िवार तड़के एक बार के बाहर हुई फायर‍िंग ( confrontation) में 1 शख्‍स की मौत भी हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं.

टम्पा पुलिस विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है क‍ि यह फायर‍िंग रविवार तड़के करीब तीन बजे नॉर्थ फ्रेंकल‍िन स्‍ट्रीट स्‍थ‍ित एलआईटी सिगार और मार्टिनी लाउंज ( के बाहर हुई. बताया गया है क‍ि क्लब के अंदर बहस कर रहे दो समूहों के बीच टकराव हो गया था. उस दौरान एक व्यक्ति ने गोली चलाना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताब‍िक इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं छह घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. हालांक‍ि इस मामले में रविवार दोपहर तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

बताया जाता है क‍ि एक शख्‍स ज‍िसकी मौत हो गई है वो कैलिफोर्निया का रहने वाला था और एक शादी में टम्‍पा जा रहा था. इसके अलावा छह अन्‍य घायलों में चार पुरुष और दो महिला शामिल हैं ज‍िनका एर‍िया के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.

बताते चलें क‍ि हाल ही के कुछ दिनों पहले अमेर‍िका के मेक्सिको के सैन मिगुएल टोटोलापन शहर में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस फायर‍िं ग में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें शहर के मेयर भी शामिल रहे. जानकारी के मुताबिक शहर के सिटी हॉल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग शुरू कर दी थी.

कई पुलिस अधिकारी भी गोली का शिकार हो गए. कार्यक्रम में कम से कम 200 लोग मौजूद थे. यह बीते कुछ ही महीनों में बड़ी फायर‍िंग की तीसरी घटना बताई जाती है. घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया है.

इस मामले पर टम्‍मा पुल‍िस चीफ मैरी ओ’कॉनर ने कहा क‍ि यह मूर्खतापूर्ण ह‍िंसा है. इसका कोई कारण नहीं है क‍ि बार में लड़ाई में क‍िसी को अपनी जान गंवानी चाह‍िए. हम इस मामले में आरोप‍ियों का पता लगाने और उन सभी को ग‍िरफ्त में लेने के ल‍िए तेजी से काम कर रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button