main slideअंतराष्ट्रीय

कनाडा के स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़

ओटावा । कनाडा (sabotage) के स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ (sabotage) का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात लोगों ने मंदिर की दीवारों को नुकसान पहुंचाया और भारत विरोधी बातें लिख दीं। इस मामले को लेकर भारत सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, हाल के दिनों में कनाडा के हिंदू मंदिरों को इस तरह के हेट क्राइम के जरिए निशाना बनाया गया है।फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे किसी संगठन से जुड़े लोग भी हो सकते हैं।

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। भारतीय उच्‍चायोग ने इस घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। भारतीय उच्‍चायोग ने कहा- हम टोरंटो के स्‍वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ और दीवारों पर लिखी गई भारत विरोधी बातों की निंदा करते हैं।

हमने कनाडा प्रशासन से इस मामले की जांच और कार्रवाई करने की मांग की है।ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने निराशा जताते हुए कहा- इस तरह की नफरत की कनाडा में कोई जगह नहीं है। उम्मीद करते हैं कि जिम्मेदार अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button