
कोटा। शहर (bulletproof jackets) के दशहरा मैदान में एमएसएमई और स्टार्टअप्स के उत्पादों ने लोगों को हतप्रभ कर दिया। और दुश्मनों को चकमा दे सकता है। कम्पनी अंडर वाटर वेसल्स भी बना रही है। इस कम्पनी ने भारत का पहला वरुणा ड्रोन (bulletproof jackets) बनाया है। जो 123 किलो वजन ले जा सकता है।
वरुणा ड्रोन 20 किमी रेंज में करीब 45 मिनट तक उड़ सकता है। कई किलोमीटर की दूरी से दुश्मन को ढेर कर देने वाले स्नाइपर गन्स, युऋपोतों को क्षण में समूद्र में डुबों देने वाले तारपीडो, बेहद नजदीक से चलाई गई गोली को भी बेअसर कर देने वाले बुलेटप्रुफ जैकेट्स, कई किलोमीटर से दूर से अकेले चल रहे व्यक्ति के पांव की हलचल को पकड़ लेने वाले सेंसर, मानव रहित जलपोत, समुद्र तथा गहरे पानी में रेस्क्यू के लिए बनाई गई विशेष प्रकार की नौकाओं सहित अनेक ऐसे मॉडल प्रदर्शित किए गए।
एक स्टार्ट-अप का दावा है कि उनकी एंटी ड्रोन गन दो से तीन किमी ऊंचे उड़ रहे ड्रोन को किरणों के जरिए नकारा कर देगी। इसमें किसी प्रकार की गोली या अन्य हथियार की जरूरत नहीं पड़ेगी। 2 से 3 किमी की रेंज में ड्रोन को उड़ा (शिकार बना) सकती है।
ये सॉफ्ट व हार्ड किल तरीके से ड्रोन को निष्क्रिय करता है। इसके अलावा सिक्योर कम्युनिकेशन के 3 से 4 प्रोडक्ट भी है।जो अलग अलग स्थिति जैसे पहाड़ी क्षेत्र, समुंद्री इलाका,कहीं पर भी सिक्योर कम्युनिकेशन में मदद करती है।