अंतराष्ट्रीय

ऐडिलेड में खत्म होगा ‘ब्रिटिश राज’ !

भारत की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में तीन में से दो बार इंग्‍लैंड को मात दी है लेकिन वनडे क्रिकेट के विश्‍व कप इंग्‍लैंड का पलड़ा भारी नजर आता है आज टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग है. दोनों ही देश इस मैच को अपने नाम कर फाइनल का टिकट कटाने की जुगत में हैं. एडिलेड का रण जीतने वाली टीम को 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि वर्ल्‍ड कप के इतिहास में भारत और इंग्‍लैंड का रिकॉर्ड कैसा रहा है? आइये हम आपको टी20 और 50 ओवरों के विश्‍व कप में दोनों देशों के बीच हुई हर एक भिड़ंत से रूबरू कराते हैं.

 भारत से आज भिड़ेगा इंग्लैंड, कुछ ही पलों में टॉस

 वर्ल्‍ड कप में रिकॉर्ड 

  • 2007: डरबन के मैदान पर भारत और इंग्‍लैंड का आमना-सामना पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने ब्रिटिश टीम पर 18 रन से जीत दर्ज की थी.
  • 2009: लॉर्ड्स में हिसाब बराबर करते हुए इंग्‍लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत पर तीन रन से जीत दर्ज की थी.
  • 2012: श्रीलंका की धरती पर तीसरा बार भारत और इंग्‍लैंड की टीमें टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने आई थी. इस दौरान भारत कोलंबो के मैदान पर भारत ने अंग्रेजों पर 90 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी.

50 ओवरों के विश्‍व कप में रिकॉर्ड (4-3 से इंग्‍लैंड आगे)

  • 1975: लॉर्ड्स के मैदान पर हुई इस भिड़ंत के दौरान इंग्‍लैंड ने 50 ओवरों के इस मैच में भारत को 202 रनों से मात दी थी.
  • 1983: मैनचेस्‍टर में भारत ने मेजबान इंग्‍लैंड को सेमीफाइनल मैच में छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. कपिल देव की टीम ने पहली बार विश्‍व कप अपने नाम किया था.
  • 1987: मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत की टीम को इंग्‍लैंड से 35 रन से मात झेलनी पड़ी थी.
  • 1992: पर्थ के मैदान पर एक बार फिर भारत को शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. इंग्लिश टीम ने भारत को नौ रन से मात दी थी.
  • 1999: बर्मिंघम में भारत को मिली थी जीत. मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को 63 रन से मात दी थी.
  • 2003: भारतीय और इंग्‍लैंड का सामना इस बार साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ था. सौरव गांगुली के नेतृत्‍व वाली टीम ने अंग्रेजों पर 82 रन से जीत दर्ज की थी.
  • 2011: भारतीय सरजमीं पर हुए वर्ल्‍ड कप के दौरान दोनों देशों के मैच टाई पर खत्‍म हुआ था.
  • 2019: एक बार फिर भारत और इंग्‍लैंड का सामना बर्मिंघम में हुआ. पिछली हार का हिसाब चुकता करते हुए इंग्‍लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button